Best Romantic Hindi Love Shayari and image picture

Romantic Love status, best romantic Love shayari, Hindi romantic shayari, romantic flower image picture.

Romantic Hindi love status and romantic Love photo


मंज़िले तो कब से हाथ फैलाये खड़ी है,
उन्हें बस तेरी रवानगी की जरुरत है,
बस याद रखना है मेरे यार इतना ,
ये वो राहें है, जिन्हें तेरी दीवानगी की जरुरत है.

अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का,
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
आज भी इंतजार है तेरे आने का !




उतरे जो ज़िन्दगी तेरी गहराइयों में।
महफ़िल में रह के भी रहे तनहाइयों में
इसे दीवानगी नहीं तो और क्या कहें।
प्यार ढुढतेँ रहे परछाईयों मेँ।


तेरी यादों के मौसम सुहाने मिले हैं
तेरी फुरकत मैं हम क्यूँ करें आँख नम
जब साथ तेरे हंसी के जमाने मिले हैं
मेरी दीवानगी मैं तू भी हो जा कभी शामिल
मिल कभी ऐसे, जैसे कि दो दिल दीवाने मिले हैं !

Romantic Love shayari in Hindi and best romantic image picture 


शायरी तो आती नहीं पर शायर बनना चाहता हूँ 
आशिकी तो आती नहीं आशिक बनना चाहता हूँ .
किस को दिल दूं जाकर किस से दिल लूं जाकर  
दीवानगी तो आती नहीं दीवाना बनना चाहता हूँ.

ये  तेरी   मुहब्बत   है   ,  या  दीवानगी   मेरी ,
जन्नत भी  तेरे आगे , सनम बेनूर लगता है ।
मुझसे दूर होके भी , मेरी धडकन  में बसते हो,
जहाँ ये पास रहता है ,  फिर भी दूर लगता है ।

Romantic shayari for lover and best romantic image picture 




मेरी दीवानगी की हद तो देखो टूट के भी तुझे ही चाहते रहे,
मिलो या ना मिलो रब से दुआओं में तुझे ही मांगते रहे,
मेरी तकदीर का सितारा तू है भी, मुझे मालूम नहीं,
हाथों की हर लकीरों में तुझे ही ढूंढते रहे !

यादो में न ढूंढो हमे,
मन में हम बस जायेंगे.
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर.
हम धड़कनों में मिल जायेंगे.

ना खुशी ना कोई तमन्ना है अब
बस अपने ही साए के संग रहते हैं हम
कैसे कहें कैसे हैं हम
बस यूँ समझलो आप खुश हैं तो खुश हैं हम.

Best romantic Love shayari in Hindi and best romantic image picture 


तमन्ना करने से ही पुरी होती है हर तमन्ना
दिल धडकने से ही पुरा होता है हर सपना
कोशिश करने से हर रह आसान हो जाती है
और आगे बढने से हर मन्ज़िल मिल जाती है !

तेरी आजादियाँ सदके सदके ।
मेरी बर्बादियाँ सदके सदके ।।
मैं बर्बादे तमन्ना हूँ ।
मुझे बर्बाद रहने दो ।।



कहते है ख़्वाबों में,
होगी मुलाकात
रात भर नींद ही ना आये तो क्या करू,
दिल से दिल की
दूरी नहीं होती
कश कोई,
मज़बूरी नहीं होती
आपसे अबी मिलने की तमन्ना है, लेकिन हर तमन्ना पूरी नहीं होती !!

ज़िंदगी बड़ी अजीब होती है |
कभी हार कभी जीत होती है |
तमन्ना रखो समंदर की गहराई छूने की |
किनारों पे तो बस ज़िंदगी की शुरुवात होती है |