आखों से कंप्यूटर कंट्रोल कर सकेंगे Windows 10 यूज़र्स

windows 10 user control the computer by eye, windows 10 new features, eye control feature in windows 10.

आखों से कंप्यूटर कंट्रोल कर सकेंगे Windows 10 यूज़र्स

Windows 10 में एक नया अपडेट 'आई कंट्रोल' बीटा को जल्द लॉन्च कर सकता  है. इस अपडेट में स्क्रीन को आंखों से कंट्रोल किया जा सकेगा. कंपनी ने एक ब्लॉग में बताया कि इस अपडेट का मकसद  दिव्यांगों को ऑनस्क्रीन माउस और कीबोर्ड के इस्तेमाल के लिए सशक्त बनाने के लिए है.


Microsoft के सॉफ्टवेयर इंजीनियर डोना सरकार के एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक आई कंट्रोल  फीचर को एक संगत आई ट्रैक की जरूरत होगी, जैसे कि 'तोबी आई ट्रैकर 4c' जो अनलॉक कर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम तक पहुंच मुहैया कराता है.

एक बार जब 'आई कंट्रोल' स्टार्ट होता है, तो स्क्रीन पर एक लॉन्च पैड दिखाई देता है, जो यूजर्स- को माउस, कीबोर्ड, टेक्स्ट-टू-स्पीच और यूजर इंटरफेस की स्थिति बदलने की सुविधा देता है. सरकार ने कहा कि आई कंट्रोल को चलाने के लिए यूजर्स को सिर्फ यूआई को देखना होगा जब तक कि बटन एक्टिव ना हो जाए. जब आप उसे देख रहे होंगे तो उसकी जानकारी देने के लिए उस बटन के आसपास के दृश्य बदल जाएंगे.


हालांकि इस नए टूल के साथ अभी कई चुनौतियां हैं. खासतौर से रौशनी की स्थितियों में परिवर्तन (कमरे से निकल कर धूप में जाने जैसी स्थितियों में) होने के बाद इसे दुबारा कैलिब्रेट करने की जरूरत पड़ती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form