Latest 2023 Desh Bhakti Best Shayari | देश भक्ति शायरी | Hindi Best Jai hind Status Shayari.

Post focus content :-

2023 independence day status shayari.

Desh bhakti shayari, 

15 August 2023 Desh bhakti shayari, 

Hindi independence day shayari, 

Best Desh bhakti shayari, 

Happy independence day 2023 shayari, 

Latest Desh bhakti shayari, 

New Des bhakti shayari for WhatsApp, 

2023 Des bhakti shayari status, 

Independence day sayari,

Happy independence day sayari status, 

Best 15 August Des bhakti shayari status. 

Desh Bhakti Status(Shayari) Hindi. 

Best Desh bhakti Shayari 2018 hindi
Desh  Bhakti Shayari 
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है एक है जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है

आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
जय हिन्द

आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारन ये दिन आता है
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है

देश बह्क्तों के बलिदान से ,
स्वतनत्र हुए है हम ..
कोई पूछे कौन हो ,
तो गर्व से कहेंगे .
भारतीय है हम …

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…

जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा। परबत वो सबसे ऊँचा हमसाया आसमाँ का वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा ……

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये….

 लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये * जय-हिन्द *

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे

 देशभक्तों से ही देश की शान है देशभक्तों से ही देश का मान है हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

मेरे देश तुझको नमन है मेरा, जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा

ये दुनिया….एक दुल्हन ये दुनिया….एक दुल्हन…दुल्हन के माथे पे बिंदिया I Love My India

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर

गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है दिल से तुमको नमन हैं करते ये आजाद वतन जो दिलाया है

कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम ! हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे !!

दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,
मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी.

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं.

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,
देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं.

लड़ें वो बीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी की मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ.

किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,
किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,
धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों,
पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं.

है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं.

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है, इसीलिए मेरा भारत महान है

हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं – जय भारत, वन्दे मातरम

मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ ! दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!

इस वतन के रखवाले हैं हम शेर ए जिगर वाले हैं हम मौत से हम नहीं डरते मौत को बाँहों में पाले हैं हम वन्दे मातरम…

जब देश में थी दिवाली, वो झेल रहे थे गोली जब हम बैठे थे घरों में, वो खेल रहे थे होली क्या लोग थे वो अभिमानी है धन्य वो उनकी जवानी
जय हिन्द!!

 देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें

खींच दो अपने ख़ूँ से जमीं पर लकीर इस तरफ आने पाये ना रावण कोई तोड़ दो अगर कोई हाथ उठने लगे छू ना पाये सीता का दामन कोई राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो

ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे पिछड़े चमन तुझ पे दिल कुर्बान

 तेरे दामन से जो आये, उन हवाओं को सलाम चूम लूँ मैं उस जुबां को जिस पे आये तेरा नाम सबसे सुन्दर सुबह तेरी सबसे सुन्दर तेरी शाम तुझ पे दिल कुरबान ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे पिछड़े चमन तुझ पे दिल कुर्बान।।

तिरंगा है आन मेरी तिरंगा ही है शान मेरी तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा तिरंगे से है धरती महान मेरी

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी सबसे न्यारा है वो देश हमारा है, वो देश हमारा है
जहाँ जाति भाषा से बढ़कर देशप्रेम की धारा है वो देश हमारा है, वो देश हमारा है

जिंदगी है कल्पनाओं की जंग कुछ तो करो इसके लिए दबंग जियो शान से भरो उमंग लहराओ सबसे दिलों में देश के लिए तिरंग

अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं वंदन करो उन सेनानियों को जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं

उड़ जाती है नींद ये सोचकर कि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियां मेरी नींद के लिए थीं

इश्क तो करता है हर कोई महबूब पे तो मरता है हर कोई कभी वतन को महबूब बना के देखो तुझ पे मरेगा हर कोई

कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो ….अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की मान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है….


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form