Friendship status, Best friends status shayari, Friendship Day shayari, Best Friendship Day quotes image picture, Happy Friendship day quotes image picture, Friendship Day best wishes status image picture.
Best Friendship Day Status shayari, Best Friendship Day wishes, Happy Friendship Day Status shayari quotes.
Happy Friendship Day quotes image picture |
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती! न करेंगे किसी से वादा! पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा!
कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए.
कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !
जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|
Best Friendship Day wishes status shayari quotes image picture photos
Happy Best Friendship Day photos |
आसमान से तोड़ कर 'तारा' दिया है| आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है| मेरी 'किस्मत' भी 'नाज़' करती है मुझे पे| खुदा ने 'दोस्त' ही इतना प्यारा दिया है.
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको, न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब थे तो कमीने, लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी ।
Happy Friendship Day image picture with friendship band
Happy Friendship Day image picture photos |
झूठ बोलकर दोस्त बनाने से सच बोलकर दुश्मन बनाना बेहतर है ।
फूलों की दोस्ती से काँटों की दोस्ती अच्छी है, जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने की प्रेरणा देती है !
मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे.
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.
Happy Friendship Day Best wishes image picture photos wallpaper download
दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो आप स्कूल में सीख सकते हैं.लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा है तो वास्तविकता में आपने कुछ भी नहीं सीखा.
रफ्तार कुछ जिंदगी की यू बनाये रखी है हमने..कि दुश्मन भले आगे निकल जाए पर दोस्त कोई पिछे ना छुटेगा.
सुदामा ने कृष्ण से पुछा “दोस्ती” का असली मतलब क्या है ? कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
Friendship Day status shayari quotes image picture photos download
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो , वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं….!!
हँसमुख चेहरा एक जादुई आकर्षण हैं, जो हर किसी को मोह लेता है और मित्र बनाता है।
Happy Best Friendship Day wishes status shayari
एक सच्चा मित्र हज़ारों रिश्तेदारों से अच्छा है!!
दोस्त एक ऐसा चोर होता है.. जो आंखो से आंसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायुसी, जिंदगी से दर्द और, हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!!
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है,तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया.
ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना; मैं रहूँ ना रहूँ, मेरे दोस्तों को सलामत रखना !!