नवरात्रि के 9 दिन भूलकर भी न करें ये 5 चीजें, होगा भारी नुकसान..

नवरात्रि के 9 दिन भूलकर भी न करें ये 5 चीजें, होगा भारी नुकसान..

नवरात्रि 21 सितंबर से शुरू होने वाली है, नवरात्रि एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है 'नौ रातें'। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। दसवां दिन दशहरा के नाम से प्रसिद्ध है। 21 तारीख से लेकर 9 दिन सभी लोग पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की अराधना करते है। कई लोग इन पवित्र 9 दिन उपवास रखकर मां दुर्गा को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं।


हालांकि, कई बार अनजाने में आप पूरी श्रद्धा व मन से यह 9 दिन उपवास रखते हैं, लेकिन यह उपवास आपको फल नहीं देता बल्कि इसके उल्टे ही आपको हानि पहुंच जाती है। ऐसा क्यों होता है? क्या आपने कभी सोचा है?


दरअसल, नवरात्रि के दौरान कई ऐसी चीजें होती है, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए। अगर आप उन चीजों को नवरात्रों के दौरान करते हैं, तो आपको नवरात्रि के फल के बजाय हानि ही होगा।


तो, चलिए जानते हैं... नवरात्रि के दौरान भूलकर भी क्या नहीं करना चाहिए...


-मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान दाड़ी-मूंछ, बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए। हालांकि इसके विपरीत नवरात्रों के दौरान छोटे बच्चों का मुंडन करा सकते हैं।


-जो व्रतधारी नवरात्रि के दौरान अपने मंदिर में क्लश की स्थापना करते हैं, वे इन 9 दिनों में घर खाली छोड़कर नहीं जा सकते हैं। अगर आप घर खाली छोड़कर या बंद करके गये, तो मान्यता के अनुसार मां दुर्गा भी आपका घर खाली छोड़कर चली जाएगी।


-मान्यताओं के अनुसार इस दौरान खाने में प्याज, लहसुन और मांसाहारी भोजन पर पाबंदी होती है। इसके साथ नींबू भी नहीं काटना चाहिए।


-नवरात्रि के दौरान काले कपड़े, चमड़े की चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए।


-इन दिनों तम्बाकू भी नहीं चबाना चाहिए, इसके साथ ही ब्रह्मचार्य का भी पालन करना चाहिए। अगर आप नवरात्रों के दौरान यह सब काम करते हैं तो आपको व्रत का मिलने वाला फल भी नहीं मिलता।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form