दिवाली मुबारक हो,शुभ दीपावली,हैप्पी दिवाली,दिवाली की हार्दिक शुभ कामनायें,आपकी दीपावली मंगलमय हो ! Diwali Hindi shayari.
![]() |
Happy Diwali shayari in Hindi |
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
यही दुआ है इस दिल से
दिवाली मुबारक हो
पल पल से बनता है, 'एहसास'
एहसास से बढ़ता है, 'विश्वास'
विश्वास से ही बनते हैं, 'रिश्ते'
और रिश्तों से ही बनता है, कोई 'ख़ास'
मुबारक हो आपको ये दिवाली 'झकास'
शुभ दीपावली
कोयल को आवाज 'मुबारक'
आवाज को सुर 'मुबारक'
सुर को संगीत 'मुबारक'
और आपको हमारी तरफ से
दिवाली मुबारक
दीपों का उजाला
पटाखों का रंग
धूप की ख़ुशी
प्यार भरी उमंग
मिठाई का स्वाद
अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको
दीपावली का त्यौहार
हैप्पी दिवाली
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार
हैप्पी दिवाली
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार
हैप्पी दिवाली
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना
शुभ दीपावली
"आज से आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो
उन्नति का सर पर ताज हो
घर में शांति का वास हो
" शुभ दीपावली
दीपावली के इस पावन पर्व पर हम उस परम पूज्य परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि
माता लक्ष्मी आपके ऊपर अपार कृपा करें और
आपका जीवन इस रोशन पर्व के समान जगमाता रहे
शुभ दीपावली
आई आई दीपावली आई, साथ में कितनी खुशियाँ लाई
धूम मचाओ, मौज मनाओ, दीपावली की उत्सव पर खुशियाँ बढ़ाओ
शुभ दीपावली
तू ही मेरी फूलझड़ी, तू ही मेरा बम
तू ही मेरा रॉकेट, तू ही मेरा अनार
फिर आ गया है उत्सव रोशनी का
तुम्हें मुबारक हो दीपावली का त्योहार
दीपावली मुबारक
हरदम खुशियाँ हो साथ
कभी दामन ना हो खाली
हम सभी की तरफ से
आपको "शुभ दीपावली"
'धनतेरस' में आप धनवान हो
'रूपचौदास' में आप रूपवान हो
'दिवाली' में आपका जीवन जगमगाता हो
'भाईदूज' पर रिश्तों में मिठास हो
शुभ दीपावली
लक्ष्मी आएगी इतनी कि सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढ़ेगा, इतना अधिक काम होगा
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज
यही कामना है, हमारी आपके लिए
दिवाली की ढेरो शुभ कामनाएं
पूजा की थाली, रसोंई में पकवान
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान
शुभ दीपावली
स्वर्ग लोक से माता लक्ष्मी
ब्रम्ह लोक से, ब्रम्हा जी
कैलाश से, शिव जी
और पृथवी से मेरी तरफ से
दीपावली का हार्दिक अभिनंदन
पटाखे जलाना वातावरण का नुकसान
मिठाई खाना सेहत का नुकसान
तोहफे देना पैसे का नुकसान
इसीलिए सिर्फ दिल से शुभ कामनाएं भेजी हैं
स्वीकार करें मेहरबान
दीपावली मुबारक
फूलों की शुरुआत कली से होती है
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है
मंगल्म्यें दिवाली
फूलों की शुरुआत कली से होती है
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है
मंगलमय दिवाली
दिवाली तुम भी मनाते हो
दिवाली हम भी मनाते हैं
बस फर्क सिर्फ इतना है कि हम दियें जलाते हैं
और तुम दिल जलाते हो
शुभ दीपावली
सफलता आपके कदम चूमती रहे
ख़ुशी तुम्हारे आसपास घूमती रहे
यश इतना फैले कि कस्तूरी भी शर्मा जाये
लक्ष्मी जी की कृपा हो इतनी कि बालाजी भी घबरा जाएं
शुभ दीपावली !
0 Comments